हेमा मालिनी (Hema malini) ने प्रेग्नेंसी के दौरान एक ऐसी फिल्म की शूटिंग की थी, जिसे रिलीज होने के दो महीने के अंदर ही हेमा ने बच्चे को जन्म दे दिया था। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ हेमा ने सुपरहिट फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' (Satte Pe Satta) में काम किया था, लेकिन इस दौरान वह प्रेग्नेंट थी और उनका बेब बंप काफी निकल आया था। राज सिप्पी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की शूटिंग के वक्त न केवल हेमा बल्कि डायरेक्टर को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। बेबी बंप नजर न आए इसके लिए कई कवायद की गई थी। -
फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद रेखा थीं, लेकिन अमिताभ और रेखा को लेकर फिल्म में काम करना संभव नहीं हो सका था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/heman-dream-girl-love-story-when-dharmendra-pushed-by-hema-malini-father/1733187/ "> धर्मेंद्र को हेमा मालिनी के पिता ने मारा था धक्का, ही-मैन ने तब निकाली थी ड्रीमगर्ल से मिलने की ऐसी तरकीब </a> )
-
इसके बाद एक्ट्रेस परवीन बाबी को कास्ट करने का प्लान हुआ लेकिन उन दिनों परवीन ने फिल्म लाइन छोड़कर आध्यात्म की ओर मुड़ गई थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-there-was-a-claw-fight-between-dharmendra-and-hema-malini-father/1739623/ ">धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के पिता खूब लड़ाते थे पंजा, इडली-सांभर बनाम मक्खन-लस्सी पर होती थी बहस </a> )
-
हेमा ने फिल्म शोले से जुड़ा एक किस्सा बताया था कि जब वह बसंती का रोल कर रही थीं तो उन्हें गब्बर के सामने नाचना था। हेमा ने बताया कि इस फिल्म में उन्हें नाचना बहुत मुश्किल हो गया था।
-
अमिताभ बच्चन और जितेंद्र की मां का रोल उन्हें ऑफर किया जाने लगा था। हेमा ने बताया कि ऐसे ऑफर सुनकर उन्होंने एक फैसला ले लिया।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-ran-away-from-the-studio-after-hearing-the-offer-of-raj-kapoor-film-then-zeenat-aman-got-a-chance/1748590/"> राज कपूर की फिल्म का ऑफर सुनते ही स्टूडियो से भाग गई थीं हेमा मालिनी, फिर धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस को मिला मौका </a> )
हेमा ने बताया कि वह मोजा पहन कर जैसे ही शूट करने पहुंची, डायरेक्टर रमेश सिप्पी की नजर उनके पैरों पर पड़ गई और वे नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत मौजे उतरवा दिए।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-did-the-shooting-of-the-film-satte-pe-satta-during-pregnancy-baby-bump-was-hidden/1749411/"> प्रेग्नेंसी के दौरान हेमा मालिनी ने की थी इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग, ऐसे छुपाया गया था था बेबी बंप</a> ) -
हेमा के पिता इसके बाद भी शादी के लिए राजी नहीं थे और वे जितेंद्र से हेमा की शादी कराने की तैयारी कर लिए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-dharmendra-love-story-heman-had-reached-nashik-from-bangalore-after-driving-24-hours-to-meet-dreamgirl/1755932/ "> हेमा मालिनी से मिलने 24 घंटे गाड़ी चलाकर बैंगलोर से नासिक पहुंचे थे धर्मेंद्र, फिर कहा था कुछ ऐसा कि ड्रीमगर्ल की भर आई आंखें </a> )
-
बता दें कि शूटिंग के बाद और रिलीज से ठीक दो महीने पहले हेमा मालिनी मां बन गई थीं। हेमा ने 2 नवंबर, 1981 को अपनी पहली बेटी ईशा देओल को जन्म दिया था। इसके दो महीने बाद यानी 22 जनवरी, 1982 को फिल्म रिलीज हुई थी। (All Photos: Social Media)
